
BJP government became enthusiasm in mp due to vote theft
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो) मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश में वोट चोरी करके बीजेपी की सरकार बनी है। चुनाव से पहले सर्वे में ऐसा कोई मीडिया नहीं था, जो बीजेपी की सरकार बनने की वकालत किया हो। सभी कह रहे थे कि कांग्रेस की सरकार बन रही है। छत्तीसगढ़ में यही बात थी। लेकिन चुनाव परिणाम आया तो सब उलट-पलट गया। राहुल गांधी गलत नहीं कह रहे हैं। बीजेपी के पच्चीस सांसद वोट चोरी से बने हैं। बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या ईवीएम मशीन के जरिये किया है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की 160 सीट कभी नहीं आती।
चुनाव आयोग में दम नहीं
राष्ट्रमत से एक चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के पास मुंह नहीं है राहुल गांधी की कही बातों को काटने का।उन्होंने जो प्रमाण दिया है,चुनाव आयोग में दम है तो उसकी जांच करानी चाहिए।शपथ पत्र की बात करके चुनाव आयोग देश को गुमराह कर रहा है। अपनी गलतियों को छिपा रहा है।चुनाव आयोग में दम है तो राहुल गांधी के लगाए गए आरोप को सिद्ध करके बताए।
अस्तपतालों में अमानक दवाएं
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने कहा कि मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला हैं। उनके रीवा में ही अमानक दवाईयां मरीजों को दी जा रही है। सात सौ करोड़ की अमानक दवा सरकार ने खरीदा। रीवा,बालाघाट,इंदौर,भोपाल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य अस्पतालों में अमानक दवाएं मरीजों को दी जा रही है।बालाघाट के जिला अस्तपाल में बुखार में बच्चों को दी जाने वाली पैरासिटामाॅल सिरप गुणवत्ता जांच रिपोर्ट में अमानक पाई गयी।इसी तरह कोटेक हेल्थकेयर की मल्टी विटामिन दवा अमानक पाई गयी। संजय गांधी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को ब्यूपी बेकेनिक रिस्थैटिक इंजेक्शन लगाया गया।जिससे महिलाओं की याददाश्त चली गयी। कायदे से सरकार को चाहिए कि जो अमानक दवाएं कंपनी बना रही हैं,उनके खिलाफ कार्रवाई करें।लेकिन बीजेपी की सरकार जानते हुए भी अमानक दवाए बनाने वाली कंपनी को ठेका दे रही है।डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ला इसके लिए जिम्मेदार हैं।
कोटेक हेल्थकेयर की मल्टी विटामिन दवा अमानक पाई गयी।
राजनीतिक चोर क्या चुराएगा
एक सवाल के जवाब में उमंग सिंघार ने कहा कि साधारण चोर आप की घड़ी, बटुआ, सायकिल,स्कूटर,मोबाइल,चेन आदि चुरायेगा। लेकिन राजनीतिक चोर आपका भविष्य, शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार चुराएगा।और यह काम बीजेपी सरकार कर रही है।देश में प्रदेश में युवाओं को रोजगार न मिले इसलिए परीक्षा नहीं करा रहे। यदि परीक्षा कराते हैं तो किसी न किसी तरह उस परीक्षा को अवैध घोषित कर देंगे। परीक्षा के परिणाम न आए, इनके ही आदमी कोर्ट चले जाएंगे। बहुत जरूरी है देश के लोग ऐसे राजनीतिक चोरों को समझें और सतर्क रहें। ये सरकार में आने के लिए आप का वोट चुरा रहे हैं। और वोट के जरिये ही सत्ता में आने के बाद आपका भविष्य भी चुरा रहे हैं।
जुर्म ठांठे मार रहा
नेता प्रतिपक्ष उमंग ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के राज में जुर्म ठांठे मार रहा है।प्रदेश में अब तक 66 हजार रेप के मामले सामने आए हैं।यह अपने आप में रिकार्ड है। जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां रेप के मामले सबसे ज्यादा हैं। यह अपने आप में हैरान करने वाला सवाल है। एमपी में रोज सात एस.सी,एस.टी महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। प्रदेश में 23 हजार महिलाएं लापता है। सन् 2023 से 2025 के बीच रोज चार हत्याएं हो रही है। प्रदेश में गुंडा राज नहीं है तो और क्या है?
प्रदेश में वादे वाली सरकार
मोहन सरकार केवल वायदे करने वाली सरकार है। लाड़ली बहना को तीन हजार रुपए महीना देने को कहा था। साढ़े बारह सौ देकर चुप हो गए।प्रदेश को बीजेपी ने कर्जदार बना दिया है। हर तीसरे पांचवे महीने पांच-सात हजार करोड़ रुपए कर्ज लेना जानती है,लेकिन जनता से जो वायदे किये हैं,उसे पूरा करना नहीं जानती। प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल रही है।ऐसा कोई विभाग नहीं है,जो भ्रष्ट न हो। भ्रष्टाचार आयोग का गठन भी कर दिया जाए तो वो भी भ्रष्टाचार का शिकार हो जाएगा।जांच की उम्मीद ही मत करिए।