
Dacoits arrived as soon as the bank opened ,absconding with 12 kg of gold,5 lakh
राष्ट्रमत न्यूज,जबलपुर(ब्यूरो)। जबलपुर जिले में सोमवार को बैंक खुलते ही 5 नकाबपोश आ धमके और बंदूक की नोंक पर बैंक से कथित रूप से करोड़ों रुपए लूटकर फरार हो गए।बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाश योजनाबद्ध तरीक से डकैती को अंजाम दिया। बेहद ही सरलता से दिनदहाड़े बैंक को लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए।
नकाबपोशों ने लूटे करोड़ों रुपए
मामला जिले सिहोरा का है जहां नेशनल हाइवे और खितौला मोड के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला। बताया जाता है जैसे सोमवार की सुबह बैंक खुला धाक जमाए 5 नकाबपोश बदमाश योजनाबद्ध तरीके से बाइक से पहुंचे और बैंक परिसर में घुसते ही रिवाल्वर अड़ाकर डकैती को अंजाम दिया। बैंक लूट कर फिर फरार हो गए।
बारह किलो सोना ले गए
वारदात सोमवार को सुबह 9 बजे बैंक के आसपास घटित हुआ। रोजाना की तरह सुबह 9 बजे बैंक का कामकाज शुरू हुआ और लेन.देन शुरू होने के 5 मिनट पहले बदमाश वहां आ धमके और लूट को अंजाम देकर आसानी से निकल गए। बदमाश सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर ही बैंक पहुंच गए और बैंक के अंदर पहुंचते ही नकाबपोश पांचों बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों पर रिवाल्वरनुमा कोई हथियार अड़ाकर लूट की वारदात अंजाम दिया। बताया जाता है कि नकाबपोश बदमाशों ने 12किलो सोना 5 लाख नकद की लूट को अंजाम दिया।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
बैंक परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही स्थानीय पुलिस ने बताया कि बैंक में लूट की वारदात की सूचना मिलते ही मौका ए वारदात पर खितौला और सिहोरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।