
Where was rewa trembling due to rising crime- rajendar
* बीजेपी के कुशासन के खिलाफ 12 अगस्त को न्याय सत्याग्रह
* डिप्टी CM.कोरेक्स का कारोबार करा रहे- अभय
* कांग्रेसियों के खिलाफ फर्जी मुकदमा वापस लें
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश रीवा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष इंजीनियर राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि संभागीय मुख्यालय रीवा बीजेपी के शासन में बढ़ते अपराध से थर्र थर्र कांप रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कहीं गोली चलने, गैंगवाॅर, अपहरण और बलात्कार की खबर से दिन बिता हो। अभी तक तो नशीली सिरप,ड्रग्स का रीवा विंध्य की राजधानी बन ही चुका है। उससे निजात कब मिलेगी बीजेपी सरकार ही जाने। अपराध यहां ठहाके मार रहा है।लोग डरने लगे हैं कि उनकी बेटियां स्कूल काॅलेज गयी हैं,सही सलामत घर पहुंच पाएंगी कि नहीं। रीवा जिले में कई पर्यटन स्थल हैं,लेकिन अब कोई अपनी पत्नी और घर परिवार के साथ जाने से डरने लगा है। गोंिवदगढ़ में हुई गैगवार घटना को आज तक कोई नहीं भूला है। बीजेपी सरकार के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस 12 अगस्त को पद्मधर पार्क में न्याय सत्याग्रह करने जा रही है।कांग्रेस के 22 विधायक और प्रदेश के बड़े नेता इसमें हिस्सा लेने आ रहे हैं।
बेजीपी शासन में लूट मची
जिला कांग्रेस अध्यक्ष इजीनियर राजेन्द्र शर्मा ने पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 वर्षों से सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार किसान मजदूर युवा व्यापारी की ज्वलंत समस्याओं को हल करने में सर्वथा असफल रही है। प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। जंगलराज स्थापित है।सरकारी जमीनों एवं सरकारी विभागों में खुली लूट,भ्रष्टाचार, किसान खाद के लिए परेशान,आवारा पशुओं से हो रही चैपट फसल जनता की आवाज उठाने वालों पर सत्ता का रोब दिखाकर कांग्रेसियों के विरुद्ध फर्जी मुकमा कायम कराना अब भाजपा की नियति बन गई है।
सरकार सिर्फ कर्ज लेना जानती है
राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही है महिलाओं का स्वच्छंद रूप से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बिजली की आंख मिचैली एवं भारी भरकम बिल तथा बिजली विभाग की मनमानी लूट खसोट से आमजन परेशान है। जनता बेहाल है और सरकार कर्ज पे कर्ज लेकर प्रदेश की जनता को बेहाल कर रही है।
कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी
जब जिले में अत्याचार अनाचार से हाहाकार मचा हो तो कांग्रेस पार्टी चुप कैसे बैठेगी। अत जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण रीवा के संयुक्त तत्वाधान में 12 अगस्त को पद्मधर पार्क रीवा मे जनहित की मांगो को लेकर भाजपा का जनता के साथ अन्याय के खिलाफ न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। न्याय सत्यग्रह में देशप्रवेश संभाग एवं जिले के वरिष्ठ नेतागण शामिल होने आ रहे है। कांग्रेस 11 सूत्रीय मांगों को लेकर न्याय सत्याग्रह करने जा रही है।
लक्ष्मणबाग बेच दिया
सेमरिया विधान सभा के विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि रीवा जिले में कोरेक्स का कारोबार डिप्टी CM करा रहे हैं। वरना क्या मजाल है कि कारेक्स का धंधा बंध न हो जाए। लेकिन वो नहीं चाहेंगे कि ड्रग्स का ध्ंाधा,शराब की पैकारी बंद हो। वो तो व्यापारी हो गए हैं।सुबह क्या बेचना है,नाश्ते में क्या बेचना है,दोपहर में क्या बेचना है और सोते समय क्या बेचना है रीवा में, इसका ज्यादा ध्यान रखते हैं। लक्ष्मणबाग की 36 एकड़ जमीन बेच दी। अगले चुनाव तक रीवा में शायद ही कोई जमीन बच जाए बिकने से।