
Porn video made by offering CG women to make bhojpuri heroin
राष्ट्रमत न्यूज,सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की एक युवती को भोजपुरी फिल्म की हीरोइन बनाने का आफर बिहार के चिंतामणि ने दिया। युवती उसके आफर पर पटना पहुंच गयी। चिंतामणि ने उसे किराये के एक मकान में बंधक बना लिया।एक महीने तक उसके साथ रेप किया।उसका वीडियो बनाया। आरोपी ने युवती का मोबाइल भी छीन लिया। अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो भी खींच कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। किसी तरह युवती भागकर सूरजपुर आई और थाने में शिकायत की।उसके बाद पुलिस पटना जाकर चांदनी थाना क्षेत्र में चिंतामणि को गिरफ्तार किया।
ऐसा है मामला
मामला साल 2023 का है। सूरजपुर की रहने वाली एक युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर बिहार के रहने वाले चिंतामणी नामक युवक से हुई। आरोपी ने युवती को भोजपुरी हिरोइन और सिंगर बनाने का झांसा दिया। उसने लाखों रुपए महीने कमाने का लालच देकर युवती को पटना बुला लिया।
किराए के मकान में बंधक बना लिया
पटना पहुंचने पर आरोपी चिंतामणी ने युवती को किराए के मकान में बंधक बना लिया। उसने युवती का मोबाइल छीन लिया और एक महीने तक उसके साथ रेप किया। इस दौरान युवती को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दिया और उसकी अश्लील वीडियो बना लिया।युवती मौका पाकर आरोपी के चंगुल से भाग निकली। इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे पैसे की मांग की और वापस बुलाने लगा। डर के मारे युवती फिर पटना चली गई जहां आरोपी ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया।आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो फर्जी आईडी बनाकर वायरल कर दिए। युवती फिर आरोपी से भागकर चांदनी थाने पहुंची और 1 जुलाई 2025 को शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने स्पेशल टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पटना भेजा। मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से आरोपी चिंतामणी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।आरोपी के खिलाफ धारा 318(2), 127(3), 87, 64(2), 308(2), 351(2) बीएनएस व आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने विशेष रूप से अनजान और बाहरी राज्यों के लोगों से दोस्ती करने से पहले अच्छी तरह जांच-परख करने की सलाह दी है।