
Digital betel nut gang in the politics of chhatisgarh
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। इस समय डिजिटल प्लेट फार्म पर अमिताभ बच्चन-रेखा और जया बच्चन को लेकर कई तरह के वीडियो है। उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी नेताओं के वीडियो हर दिन बनाए जा रहे हैं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डिजिटल सुपारी गैंग के जरिये मेरी और कांग्रेस की छवि खराब की जा रही है। इस पर राधिका ने कहा कि कका ने करीबियों को दिलवाया है करोड़ों का फायदा। दरअसल जितने भी लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला कोर्ट में चल रहा है उन सभी को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी बताया जा रहा है डिजिटल वीडियो में। जाहिर सी बात है कि सोशल मीडिया के दौर में अब सियासी लड़ाई का अंदाज और स्वरूप दोनों बदल गया है। नेतागण प्राइवेट आदमी रखा कर यह काम कर रहे हैं। अपनी छवि बना रहे हैं और दूसरे की सियासी छवि खराब कर रहे हैं।
डिजिटल सुपारी अभियान चालू है
पहला पोस्ट छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का है। पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है, कि मेरी और कांग्रेस की छवि धूमिल करने के लिए डिजिटल सुपारी अभियान चालू है। अख़बारों में खबरें, AI से बनी तस्वीरों का दुरुपयोग, फिर उन्हें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की मदद से फैलाने का प्रयास इत्यादि इस गैंग की टूलकिट है। सरकार के लिए काम करने वाले इस खेल में हिस्सा हैं।सबके नाम मुझ तक पहुंच रहे हैं। सरकारी पैसे के राजनैतिक दुरुपयोग का हिसाब कमलछाप नौकरशाहों को भी देना होगा और उन PR एजेंसियों को भी। समय से अधिक बलवान कोई नहीं!
भूपेश के पोस्ट पर राधिका का पलटवार
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पोस्ट के जवाब में बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, कि पूर्व सरकार के मुखिया कका ने अपने करीबियों को सरकारी विभाग से करोड़ों का फंड दिया। बीजेपी नेत्री ने दावा किया है कि जन पोर्टल को पैसा दिया गया, वो कांग्रेस के संचार विभाग के दो नेताओं का है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो भी अपलोड किया है। बीजेपी नेत्री ने पूर्व सीएम पर इन वेब पोर्टल से हिस्सा लेने का आरोप लगाया है।