
Arrest of amitshahs statement clearly conspiracy

राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूडीएफ सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से कहा है कि छत्तीसगढ़ में ननों की रिहाई में मदद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे राज्य सरकार को कोर्ट में जमानत का विरोध नहीं करने के निर्देश देंगे। अमित शाह के बयान से साफ हो गया कि राज्य सरकार ने बजरंग दल के दबाव में ननों को गलत ढंग से गिरफ्तार किया है। केरल भाजपा अध्यक्ष इस मामले में पहले ही कह चुके है कि ननें निर्दोष है उसकी गिरफ्तारी गलत है।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा भाजपा सरकार के संरक्षण में प्रदेश में बजरंग दल भय और आतंक का पर्याय बन चुका है। कभी वे मुश्लिमों को टारगेट करते है, कभी इसाईयों को, कभी सिक्खों को। बजरंग दल के द्वारा फैलाये जा रहे आतंक से प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। बजरंग दल के लोग अल्पसंख्यकों के साथ आदिवासियों को भी परेशान कर रहे क्योंकि आदिवासियों की पूजा पद्धति अलग बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार उनको संरक्षण दे रही है। बजरंग दल पर कार्यवाही नहीं करने तथा उनके आतंक को बढ़ावा देने के विरोध में कांग्रेस मुख्यमंत्री, गृह मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।
सरकार मितानिनों को धोखा दे रही
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मितानिनों से वादा किया था वे उनके नियमित वेतन की व्यवस्था करंगे, उनका वेतन बढ़ायेंगे, उनका नियमितिकरण करेंगे। डेढ़ साल हो गया सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही। मितानिन बहनों को वेतन नहीं मिल रहा। 72000 से अधिक मितानिने हड़ताल पर है। प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की नींव है, यह मितानिने सरकार इनकी मांग तुरंत माने। सरकार जिस प्रकार से मोदी की गारंटी भूल रही उससे लगता है ‘वादा करो भूल जाओ’ यही है मोदी की गारंटी।