
9children sent out for treatment
बालाघाट। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला शीघ्र हस्तक्षेत्र केन्द्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे गंभीर बीमारी के 9 बच्चों को शासकीय खर्च पर सर्जरी के लिए जबलपुर और नागपुर रवाना किया गया। सीएमएचओ डाॅ परेश उपलप ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र डीईआईसी में शासकीय खर्च पर उपचार के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमे गंभीर बीमारियों से ग्रसित 9 बच्चे जांच के उपरांत सर्जरी एवं उपचार के लिए जबलपुर एवं नागपुर भेजे गए।
चार बच्चे हृदय रोगी
बाहर उपचार के लिए भेजे गए 04 बच्चे हृदय रोगी है। जिन्हें सर्जरी के लिए जबलपुर भेजा गया। साथ ही कटे.फटे होंठ तालू के सर्जरी के लिए 4 बच्चे जबलपुर रवाना किये गए। वहीं 25 दिन के एक नवजात शिशु को नेत्र संबंधी उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है। सीएमएचओ डाॅ उपलप ने बताया कि उपचार के लिए भेजे गए बच्चों में सिद्धी कुम्भलकर लांजी मोहझरी, तुलती सिरसाम नैतरा, अनिल कुमार धापेवाडा, काव्यांश घोडेश्वार सोनझरा, शिमोन बर्वेकर मेहदोली, श्रेया पटले नवेगांवएभूविक बुर्डे कांदरीकला, माही पटले जामखारी, गौरी पंद्रे बिरसा शामिल है।