
90 pices of live cartiridge stolen including one 47 from constables house
रायपुर । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक आरक्षक के घर में चोरों ने केवल सोना चांदी के जेवर पर ही डाका नहीं डाला। बल्कि उसके घर से एके 47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस भी चुरा ले गए। दोपहर जब आशीर्ष तिर्की अपने परिजनों के साथ घर पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला देखकर उनके होश उड़ गये। इसके बाद से पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया है।
चोरी पर यकीन ही नहीं
सरगुजा के गांधीनगर पुलिस के पास चोरी की एक ऐसी शिकायत आई है, जिसने पुलिस के आला अधिकारियों के भी होश उड़ा दिये हैं। पुलिस को इस चोरी पर यकीन ही नहीं हो रहा है। यही कारण है कि एसपी खुद इस चोरी के अलग अलग पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई व खुलासे की बात कह रहे हैं। गंभीर बात ये है की आरक्षक ने शिकायत में लिखा है कि चोरों ने उसके घर से सोने चांदी के गहनों के साथ उसका AK-47 राइफल और 90 नग जिंदा कारतूस भी चोरी कर लिया है। मामले की शिकायत पुलिस आरक्षक ने गांधीनगर थाने में की है।
जेवरात गायब मिले
बताया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले में पदस्थ है और बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गन मैन के पद पर कार्यरत है। पूरा मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 1 अप्रैल को पुलिस आरक्षक अंबिकापुर पहुंचा था और परिवार के साथ घर को ताला बंद कर गांव चला गया था और 2 अप्रैल को वापस आने पर घर का ताला खुला मिला। अंदर जाने पर अलमारी में रखा सर्विस रायफल AK-47 सहित 90 नग ज़िंदा कारतूस और सोने चांदी के जेवरात गायब मिले।
इस घटना के बाद पुलिस आरक्षक ने गांधीनगर थाने में मामले की लिखित शिकायत दी है, इधर शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, यही कारण है कि पुलिस इसे लेकर हरेक बिंदुओं पर जांच करने के बाद ही मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही हैं।