
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर (ब्यूरो)। सरगुजा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट के टाइगर प्वाइंट के पास 9 हाथियों का दल डटा हुआ है। हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग हाथियों की निगरानी कर रहा है। लोगों को हाथियों के कारण टाइगर प्वाइंट के पास जाने से सुबह रोका गया। हाथियों का दल कई दिनों से रिहायशी इलाके में विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों और पर्यटकों को सतर्कता बरतने और अनावश्यक रूप से हाथियों के पास न जाने की चेतावनी दी गई है।
टाइगर पाइंट पर जाना प्रतिबंध
मैनपाट इलाके में पिछले एक सप्ताह से 9 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बुधवार शाम हाथियों का दल मैनपाट के पर्यटन स्थल टाइगर प्वाइंट के पास पहुंच गया। हाथियों को देखकर लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अमले को दी। वन विभाग का अमला लगातार हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। वन विभाग ने हाथियों की मौजूदगी के कारण लोगों को टाइगर प्वाइंट के पास जाने से रोक दिया।
वनविभाग ने कराई मुनादी
हाथियों की मौजूदगी के कारण गुरुवार सुबह भी मैनपाट पहुंचने वाले पर्यटकों को टाइगर प्वाइंट और पास के जंगलों में जाने से रोका गया। गुरुवार को भी हाथी टाइगर प्वाइंट के पास डटे रहे। वनविभाग की टीम मौके पर डटी रही।हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए आसपास के गांवों बिजलहवा नर्मदापुर, बरडांड और कंडराजा आदि गांवों में लोगों को सतर्क करने के लिए मुनादी करा दी गई। लोगों से जंगल न जाने की अपील की गई है। हाथियों की मौजूदगी के कारण आसपास के गांव के लोग सहमे हुए हैं। सप्ताहभर पूर्व शुक्रवार को हाथियों ने उड़मकेला में दो घरों को तोड़ दिया था और घर में रखा अनाज खा गए थे।