
88 Units of blood donation in anjan bihari panchayat
राष्ट्रमतन्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जिले की कटंगी विधानसभा के पठार क्षेत्र में स्थित आंजन बिहरी पंचायत में बुधवार को एक प्रेरणादायक पहल के तहत रक्तदान शिविर और सार्वजनिक वाचनालय का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन तहसीलदार गीता राहंगडाले ने फीता काटकर किया, जिसमें जनपद सीईओ गायत्री सारथी और थाना प्रभारी कौशल सूर्या भी मौजूद थे।
88 ग्रामीणों ने रक्तदान किया
इस कार्यक्रम में आंजन बिहरी पंचायत के 88 ग्रामीणों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान के माध्यम से एकत्र की गई सभी 88 यूनिट रक्त को पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जिला अस्पताल को सौंपा गया। शाम तक चले इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
तीस दफा रक्तदान किया
ग्राम पंचायत अंजनबिहारी में 12 वर्षो से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। पंचायत सरपंच और पठार संघर्ष समिती के संयोजक दीपक पुष्पतोडे़ ने 30 बार रक्तदान किया गया। कटंगी विकासखंड में विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित किये हैं। उन्होंने सरकारी अस्पताल बालाघाट एंव भंडारा मे ही रक्त दिया।जिसमें आवश्यकता होने पर जरुरतमंद मरीजों को निशुल्क रक्त भी उपलब्ध होता है।उन्हें इसके लिए प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने कई बार सम्मानित भी किया।
अंजनबिहारी अनेक प्रतिभाएं
सरपंच दीपक पुष्पतोडे ने बताया कि अंजनबिहारी गाँव की खासियत यह है कि यह शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे है। गांव के 25 से अधिक लोग शिक्षक, तहसीलदार, लोको-पायलट, डॉक्टर, इंजीनियर और सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सबसे अधिक शिक्षक ग्राम आंजनबिहरी से है। उनके गांव से तहसीलदार, लोको पायलट, डाॅक्टर, इंजिनियर आर्मी के जवान जैसी प्रतिभा निकली है। इसके अलावा इस गांव से जवाहर नवोदय विद्यालय में भी बच्चों की चयन होने की परंपरा बरसो से चल रही है। जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत आंजनबिहरी में सार्वजनिक वाचनालय का खोला गया है।जिससे अध्ययनरत छात्रों को स्पर्धा की परिक्षाओं की तैयारी में मदद मिल सकेगी। ट्युशन क्लासेस भी लगेगी। जिसके कारण गांव मे शैक्षणिक माहौल तयार होकर प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा। इधर रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को पारिजात का पौधा उपहार में दिया गया।स्कूली छात्रों को कापी और पेन का वितरित किया गया।