
8 children will be operated free of cost
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की गतिविधियां निरंतर जारी है।इसके तहत आठ बच्चों का निःशुल्क उपचार सीएमएचओ डाॅ मनोज पाण्डेय के मागदशर्न में मेडिकल कालेज जबलपुर रवाना किये गए। यहाँ विशेषज्ञ डाक्टर्स की टीम द्वारा आपरेशन की सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डाॅ पांडेय ने बताया कि इन 8 बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अथवा आयुष्मान कार्ड दोनों में से जो भी उचित हो से शासकीय खर्च पर किया जाएगा।
इनका होगा ऑपरेशन
आपरेशन के लिए रवाना किए गए बच्चों में कुमारी तनीष्का नेवारे आयु 01 माह गंगेरूआ ,अंकित कुमार धूमकेती उम्र 11 वर्ष नेत्ररोग सर्जरी तीरगांव परसवाड़ा, भावेश पंजारे आयु 4 वर्ष बोथ लेग डिफेक्टएकानिया बिरसा, कुण्युक्ती 5 वर्ष पिपरिया हरनिया, अर्नव उम्र 3 वर्ष वारासिवनी,संजू ज्ञानीराम आयु 13 वर्ष खैरलांजी हरनिया सर्जरी, श्याम आयु 02 वर्ष सर्जरी, रियांश उम्र 3 साल कटंगझरी हरनिया सर्जरी के लिए शामिल किए गए है।