
Recovery will be made from the accused of sambhal incident
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जिलों में लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए 781 लघु सेतुओं के निर्माण की घोषणा की है। इन सेतुओं के निर्माण पर 1443 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लखनऊ जोन में सबसे अधिक 82 लघु सेतुओं का निर्माण किया जाएगा। इन सेतुओं की लंबाई 6 से 60 मीटर के बीच होगी।
कार्ययोजना को अंतिम रूप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की सिफारिश पर लघु सेतुओं के निर्माण की तैैयारी शुरू कर दी है। इनके निर्माण पर 1443 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसकी कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया है।
लोक निर्माण विभाग ने बीते माह वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना तैयार की थी। विभागीय मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री ने कार्ययोजना वापस कर विभाग को निर्देश दिए थे कि लघु सेतुओं के निर्माण से पहले स्थानीय विधायकों, सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगे जाएं उनके जिले में कितने लघु सेतुओं के निर्माण की जरूरत है।