
68 snake lamps of teak seized
राष्ट्रमत न्यूज, बालाघाट। वन विभाग को जानकारी मिली कि ग्राम कुकड़ा निवासी ओमकार के मकान में भारी मात्रा में बेसकिमती सागौन के चिरान हैं। अफसरों ने ओमकार के घर में दबिश दिये। ओमकार के घर में सागौन प्रजाति के चिरान 68 नग 0.342 घन मीटर बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये के बीच होंगी। जिसका पीओआर क्रमांक 32823 दर्ज किया गया।
मुखबिर से सूचना मिली
उपमंडल अधिकारी एसके शेण्डे के निर्देश पर यह कार्यवाही की गयी। वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी। उसके उपरांत ही यह कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में मनोज मरकाम वनपाल,रवि कुमार भारतीया, क्षेत्र रक्षक, अनीश कुमार मड़ावी, वन रक्षक,मनोज कुमार दमाहे आदि विभागीय कर्मचारियों ने साथ दिया।