
6 Storey building dahi in mohali punjab
यह हादसा साथ की बिल्डिंग में नींव अधिक खोदने से हुआ है। जो बिल्डिंग गिरी है उसमें जिम चल रहा था। इमारत गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया। इमारत में ऊपरी मंजिल पर जिम और बाकी मंजिलों पर दफ्तर थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेसमेंट की खुदाई के दौरान इमारत अचानक गिर गई। मलबे में करीब 20 लोगों के दबे होने की आशंका है।बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में पहली और दूसरी फ्लोर पर पीजी था और तीसरी फ्लोर पर जिम चलाया जा रहा था। बिल्डिंग रेसिडेंशियल बताई जा रही है। रेसिडेंशियल में अवैध रूप से जिम और पीजी का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के साथ बेसमेंट की खुदाई चल रही थी।
प्रशासन जिम प्रबंधकों से संपर्क कर रहा
घटना गुरुद्वारा सोहाना साहिब के पास शाम करीब 4:30 बजे हुई। लोगों के मुताबिक ये बिल्डिंग 4 मंजिला थी। इसमें 3 मंजिलों पर PG और ग्राउंड फ्लोर में जिम चल रहा था। इसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई। जिस वक्त बिल्डिंग गिरी, उस वक्त जिम के खुले होने की सूचना है। ऐसे में मलबे में जिम में आए लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन जिम प्रबंधकों से संपर्क कर रहा है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे के समय जिम के अंदर कई लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक मलबे में से किसी को नहीं निकाला जा सका है।
मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस
प्रशासन को मलबे में करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका है। इसलिए प्रशासन की तरफ से तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी बुलाई गई है। किसी के मलबे में से निकलने पर तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया जाएगा।प्रशासन ने मौके पर डॉक्टरों की एक टीम भी तैनात की हुई है। ग्रामीण भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं। प्रशासन जेसीबी मशीन की सहायता से गिरे हुए मकान के मलबे को हटाने में लगा हुआ है। मौके पर मोहाली के एसएसपी भी पहुंचे हैं।