
6 Arrested for smuggling wild boar
बालाघाट। वन विभाग की उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट की टीम ने दो छोटा हाथी पिकअप वाहन में तीन जीवित जंगली सुअर की तस्करी करते महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ कार्यवाही के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मांस खाने की मंशा से खरीदा
आरोपी मांस खाने की मंशा से महाराष्ट्र के कामठी से तीन जंगली सुअर दो हजार रुपए में खरीदकर बालाघाट ला रहे थे। वन विभाग को सूचना मिलने पर लांजी सालेटेकरी मार्ग पर ग्राम नंदोरा के आगे आवास कालोनी के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली। छोटा हाथी पिकअप एमपी50 जेड.सी 3066 एवं एमपी50 जेडई 3907 में तीन जीवित जंगली सूअर मिले। जिसमें दो नर एवं एक मादा है।
वन्य जीव की तस्करी में गिरफ्तार
राजकुमार मेरावी निवासी देवगांव बिरसा, वाहन चालक बिसाहूराम पिता मानसिंह निवासी साल्हेवाड़ा बिरसा, मनकुंवरबाई पति जिलाब मेरावी रवि पिता मनोज कुमार गौतम निवासी जानपुर, बिसतवाही वाहनचालक बजारूलाल तेलासे निवासी छिन्दीटोला मलाजखंड, एवं रामेश्वर वल्द बजारूलाल तेलासे निवासी छिन्दीटोला मलाजखंड को गिरफ्तार किया।
इनका कहना है
तीन जंगली सुअर आरोपियो के पास से मिले हैं। जो वन्य जीव की तस्करी कर रहे थे। कार्यवाही के बाद उक्त आोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अभिषेक जाट, वनपरिक्षेत्र अधिकारी,लांजी