
6.35 crores of rupees was a hemp between animal food
मुरैना । मुरैना पुलिस ने शुक्रवार को 6 करोड़ 35 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। गांजे की मात्रा 30 क्विंटल है, जिसे एक मिनी ट्रक में पशु आहार की आड़ में छिपाकर महाराष्ट्र से दिल्ली ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है।
30 क्विंटल गांजा छिपाकर रखा
एसपी समीर सौरभ को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र से पशु आहार के नाम पर एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा दिल्ली भेजा जा रहा है। इस सूचना पर सिविल लाइन और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।टीम ने नेशनल हाईवे-44 पर सवितापुरा नहर के पास ट्रक को घेर लिया। जब तलाशी ली गई, तो ट्रक में सबसे ऊपर पशु आहार मिला, जबकि उसके नीचे बड़े-बड़े पैकेट्स में 30 क्विंटल गांजा छिपाकर रखा गया था।
ट्रक ड्राइवर को हिरासत में
पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपी वीरेंद्र पुत्र सामू यादव ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है और नासिक से यह ट्रक लेकर आया था। हालांकि, वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है, जिससे पुलिस को शक है कि इस तस्करी के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।
अन्य लोगों के नामों का खुलासा
मुरैना पुलिस का कहना है कि अब तक इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ने का यह पहला मामला है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के नामों का खुलासा हो सकता है।