
57 lakh heroine seized in raipur
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हेरोईन का सिंडिकेट चलाने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। मुख्य सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 57 लाख की हेरोईन भी जब्त की है। वहीं, अबतक के रायपुर में अलग-अलग मामलों में कुल 34 आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 1 करोड़ 57 लाख की हेरोईन जब्त की गई है। गिरफ्तार मुख्य सप्लायर का नाम मनमोहन सिंह संधू है। पुलिस ने सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर हेरोइन सहित 57 लाख का माल जब्त किया है। यह मामला कबीरनगर थाना क्षेत्र की है।
विशेष टीम का गठन किया गया
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास एक व्यक्ति हेरोइन के साथ ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को गिरफ्तार किया। हेरोईन(चिट्टा) के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मनमोहन सिंह संधू ने बताया कि पंजाब प्रांत का तस्कर उसे माल खपाने के लिए देता था, जिसे वह यहां अपने डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी, भूषण शर्मा को देता था। वे लोग अन्य लोगों को देते थे। मनमोहन सिंह से विजय मोटवानी तथा अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ कर उनकी तलाश शुरू की गई। आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू सहित अन्य के ठिकानों पर एक साथ रेड कार्रवाई करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।
विशेष टीम के द्वारा हीरापुर क्षेत्र के वीर सावरकर नगर, जरवाय तालाब के पास स्थित मकान तथा आरडीए कॉलोनी में एकसाथ रेड कार्रवाई की गई। आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू की पत्नी जसप्रीत कौर, विजय मोटवानी, नितिन पटेल तथा दिव्या जैन को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके मकानों की तलाशी लेने पर हेरोईन(चिट्टा) पाया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी विजय मोटवानी अपने दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर हेराईन(चिट्टा) खपाने का कार्य करता था।
अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई
पुलिस की टीम ने 2 महिला सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 273.19 ग्राम हेरोईन तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन, 5 नग मोबाइल कीमत 57,00,000 रूपये जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्र 183/2025 धारा 21बी, 21सी, 29 एन.डी.पी.एस एक्ट तथा 111 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 165/25 धारा 22ख एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रकरण में एंड टू एंड कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई। आरोपियों के द्वारा हेरोईन भूषण शर्मा नामक व्यक्ति से लेना बताये। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी भूषण शर्मा की पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी भूषण शर्मा द्वारा मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू द्वारा उसे तथा विजय मोटवानी को हेराईन(चिट्टा) खपाने के लिए उपलब्ध कराना बताये।आरोपी भूषण वर्मा को भी थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 165/25 धारा 22ख एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
01 करोड़ 57 लाख की हेरोइन जब्त
इसके बाद पुलिस ने विजय मोटवानी और भूषण शर्मा को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर चला कि वह बाकी लोगों को भी बेचा था। जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर अन्य चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिसने कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन सहित 57 लाख का माल बरामद किया है।आरोपियों के खिलाफ कबीरनगर थाने में धारा 21बी, 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट और 111 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। अब तक पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खुदरा मूल्य लगभग 01 करोड़ 57 लाख मूल्य के हेरोइन को जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी
- मनमोहन सिंग संधू उर्फ जग्गू
- विजय मोटवानी उर्फ अमन
- दिव्या जैन
- नितिन पटेल
- जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी
- भूषण शर्मा उर्फ सूरज