
55 Year old actor kissed 19 year 0od actress

मुंबई (ब्यूरो)। फिल्मों में रोमांस के जरिये दर्शकों के पर्दे तक खींचने का चलन पहले बहुत कम था।फिर भी ज्यादातर फिल्म मेकर किस सीन और इंटीमेट सीन शूट करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही निकालते हैं। पहले हीरो हीरोइन करीब आते थे दो फूलों को करीब दिखा दिया जाता था। लेकिन बदलते दौर में फिल्में भी हीरोइन की तरह ग्लैमरस होती गयीं। अब किसिंग सीन और लिपलाॅक सीन आम हो गया है। लेकिन जब सीनी देओल और उर्वसी रौतेला के बीच किसिंग सीन पर्दे पर दिखाया गया तो बवाल मच गया। सनी देओल ट्रोल हुए वहीं उर्वसी रौतेला चर्चा में आ गयीं।

अभिनेत्री को चूम लिया
एज गेप के आधार पर अक्सर फिल्मों में एक्टर के अपोजिट कम उम्र की एक्ट्रेस रखा जाता है। लेकिन बहुत कम बार होता है कि जब उनके बीच किसिंग या इंटीमेट सीन्स फिल्माया जाता है। लेकिन एक बार ऐसा हो चुका है जब 55 साल के अभिनेता ने 19 साल की अभिनेत्री को चूम लिया था। दरअसल यहां बात सुपरस्टार सनी देओल के बारे में हो रही है, जब उन्होंने उर्वशी रौतेला के साथ किसिंग सीन फिल्माया था।
रोमांटिक सीन फिल्माया गया
साल 2013 में आई फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से उर्वशी ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इस मूवी में उनके और सनी देओल के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माया गया था, जिसमें दोनों को लिपलॉक करना था। उस वक्त उर्वशी की उम्र 19 और सनी 55 के थे। दोनों के इस किसिंग सीन को देखकर सिनेप्रेमियों को काफी हैरानी हुई।

बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा
इसके बाद सनी को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा था। नेटिजंस का मानना था कि उर्वशी उनकी बेटी की उम्र की हैं और एक दिग्गज अभिनेता के तौर पर उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसी वजह से सनी को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया था। निर्देशक अनिल शर्मा की सिंह द साहब ग्रेट इस किसिंग सीन को लेकर काफी चर्चा में रही थी।
उर्वशी बोल्ड छवि में दिखाई दीं
बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन पहली ही मूवी में हॉटनेस के दम पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को लाइमलाइट मिल गई थी। उनके किसिंग सीन ने मनोरंजन जगत में सनसनी मचा दी थी। इसके बाद अन्य कई फिल्मों में भी वह बोल्ड छवि में दिखाई दीं।
बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन पहली ही मूवी में हॉटनेस के दम पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को लाइमलाइट मिल गई थी। उनके किसिंग सीन ने मनोरंजन जगत में सनसनी मचा दी थी। इसके बाद अन्य कई फिल्मों में भी वह बोल्ड छवि में दिखाई दीं।