
500 Bed manage for bed hospital -meena
बालाघाट ।कलेक्टर मृणाल मीना द्वारा 15 जनवरी को अस्पताल प्रबंधन और एनक्वास की तैयारी के सम्बंध में बैठक आयोजित कर सुधार के निर्देश दिए थे। इसके बाद बुधवार को उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित कर जिला अस्पताल के 18 विभागों के नोडल अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों व तैय्यारी के सम्बंध में निर्देश दिए हैं। इस सम्बंध में कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन में समन्वय की आवश्यकता है, इसी के कारण व्यवस्थाओं को बनाने में मुश्किल हो रही है। 500 बिस्तरिय अस्पताल संचालित करने के लिए प्रबंधन अत्यंत उत्कृष्ठ स्तर का होना चाहिए। साथ ही राशि की आवश्यकता होती है, इसके लिए आयुष्मान के क्लेम समय पर लगाते तो राशि मिल जाती, जिससे कई तरह की कमियों को दूर किया जा सकता है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे, सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन सहित 18 विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद रहें।
समन्वय बनाये और आंतरिक सर्वे करें
कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि प्रदेश के 35 जिला अस्पताल एनक्वास प्रमाणित हो गए है। जिन्हें प्रॉपर राशि मिलती है। अगर बालाघाट अस्पताल एनक्वास प्रमाणित हो जाये तो 50 लाख रुपये प्राप्त होंगे, जिससे कई कार्य बेहतर रूप से हो सकेंगे। इसलिए अब भी सचेत हो जाए, समय से पूर्व कमियां पूरी करें। सभी नोडल अधिकारी देखें और आंतरिक रूप से सर्वे कर तत्काल अपडेट करें। कलेक्टर श्री मीना ने 15 जनवरी को आयोजित हुई बैठक के पालयन प्रतिवेदन पर प्रमुखता से पालन करने के निर्देश दिए है। साथ उन्होंने सभी नोडल अधिकारीयों से कमियों के बारे एम जाना। वही रोगी कल्याण समिति की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए है।