बालाघाट । शैक्षणिक सत्र 2021 से 2025 तक के सत्र में फीस वृद्धि करने के मामले में कलेक्टर मृणाल मीना ने जिले की 45 स्कूलों पर कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री मीना ने पिछले 3 व वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 11 से 15 प्रतिशत वृद्धि करने वाले स्कूलों को चालू सत्र में फीस समायोजन या नियम विरुद्ध फीस बढ़ाने पर बढ़ाई गई फीस वापस करने के आदेश किये है।
इन स्कूलों पर हुई कार्यवाही
फीस बढ़ोत्तरी को लेकर परिवर्तन मिशन स्कूल पीएस, अन्नपूर्णा विद्या पीठ सोनपुरी, विक्रमादित्य विद्याप्रथ एमएस सिहोरा, युगशक्ति विद्यालय गढ़ी, एचएसएस इंदिरा गांधी वारासिवनी, एचएसएस मोंटफोर्ट गैराटोला बिरसा, परिवर्तन मिशन स्कूल पीएस, आदर्श ए.पी.वी.एम. तेकारी(का), कृष्ण ज्ञान पीठ उकवा, सरस्वती शिशु मंदिर घोटी ला 16, मंडई पब्लिक स्कूल मंडई, एचएस सरस्वती एसवीएम बिरसा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पौनी, होली होम इंग्लिश एच.एस.एस. बालाघाट, एचएस विवेकज्योति कटंगी, सेंट्रल स्कूल ऑफ स्कॉलर्स इंग्लिश स्कूल कटंगी, एचएसएस विक्रम हट्टा, एचएसएस बाल विकास कटंगी, डीए वी पब्लिक स्कूल मलाजखंड, श्रीराम इंग्लिश स्कूल सिंगोडी, सरस्वती शिशु मंदिर दमोह, भगत सिंह वी पीठ खुटिया, सनराइज पब्लिक स्कूल हट्टा, कमला विद्या मंदिर बूढ़ी, विवेकानंद वैली इंग्लिश स्कूल बालाघाट, वल्कन वैली इंग्लिश स्कूल कटंगी, डॉ अशोक मेमो खुद्दीपुर, सार.शिशु मान. मोह झारी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पौनी, एचएस सरस्वती एस.एम., किरनापुर, एचएसएस सरस्वती, बालाघाट, सार्थक पब्लिक स्कूल किरनापुर-15, एचएसएस बाल विकास, कटंगी, एचएसएस गायत्री, डोंगरमाली, एचएसएस सरस्वती, लांजी, एचएसएस मोंटफोर्ट गैराटोला, बिरसा, विवेक ज्योति ज्ञानपीठ बालाघाट, सतपुड़ा घाटी पब स्कूल मंझपुर, वल्कन वैली इंग्लिश स्कूल कटंगी, डॉ अशोक मेमो खुद्दीपुर, देव डिवाइन किड्स स्कूल वारसियोनी, न्यू मॉर्निंग ग्लोरी गढ़ी, एचएसएस गांधी वी.एम., वारासिवनी, एचएसएस बालभाऊ देवरस, करंजा और एचएसएस मोंटफोर्ट गैराटोला, बिरसा पर कार्यवाही की गई है।