
40 tribal families will be displaced by sonwani sanctuary
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। सोनवानी वन परिक्षेत्र केा अभ्यारण्य बनाने से सैकड़ों गांव प्रभावित होंगे। वहीं अब बालाघाट जिले के लालबर्रा सोनेवानी कनवर्जेशन क्षेत्र से चार वनग्रामों को विस्थापित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शासन ने सभी वनग्राम वासियों के खाते में मुआवजा राशि भेज दी है। विस्थापित होने वाले वनग्राम नवेगांव के आदिवासी ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर से मिलकर खैरगोंदी में बसने के लिए भूमि की मांग की।
40 परिवारों के प्रतिनिधि मौजूद
जिला पंचायत सदस्य ठाकरे ने बताया कि खैरगोंदी में आबादी की जमीन कम है। उन्होंने सुझाव दिया कि पंचायत की घासमद भूमि को आबादी में बदला जाए। इससे सभी परिवारों को बसने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी। विस्थापित परिवार मिली मुआवजा राशि से अपने मकान बना सकेंगे। इस मांग को लेकर जनसुनवाई में सभी 40 परिवारों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
ये गांव होंगे प्रभावित