
34 boxes of english liquor recovered from centro car,car driver absconding
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)। थाना रामपायली पुलिस ने कार से 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते पकड़ा। अंग्रेजी शराब 306 लीटर मिला। जिसकी कीमत 2.40 लाख रुपए है। जब्त किया गया। जाहिर है कि पुलिस के नशा से है दूरी जरूरी,अभियान का असर गांजा,शराब,कोकीन,नशीली सिरप ड्रग्स आदि का गोरखा धंधा करने वालों पर कोई असर नहीं पड़ा। न ही नशा करने वाले जागरूक हुए।
कार छोड़कर भाग गए
पुलिस को सूचना मिली कि खैरलांजी की ओर से एक ग्रे रंग की सेट्रो कार में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है।रामपायली थाना प्रभारी दिलीप मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम बस स्टेण्ड के पास एक संदिग्ध कार को रोका।लेकिन कार चालक ने कार रोकी नहीं बल्कि कार वारसिवनी की दिशा में लेकर भागा। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। ग्राम कटंगटोला के पास अंधेरे में कार को छोड़कर भाग गए।
गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना
पुलिस ने कार की तलाशी ली उसमें से306 लीटर अंग्रेजी शराब की 34 पेटी मिली। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.40 लाख रूपये आंकी गई है। जहां कार व शराब को विधिवत जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वाहन चालक एवं वाहन मालिक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है।