
27 deaths interrorist attack in jammu and kashmir
पहलगाम। जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
मरने वालों में नेपाल और यूएई के नागरिक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले में 27 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है । हालांकि अबतक औपचारिक तौर पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से केवल 16 टूरिस्ट के मारे जाने की जानकारी दी गई है 10 घायलों की जानकारी भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से दी गई है । मरने वालों में नेपाल और यूएई के नागरिक भी शामिल हैं । इसके अलावा नेवी का एक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ने भी इन हमलों में अपनी जान गंवाई । गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त श्रीनगर पहुंच चुके हैं । उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक की ।बताया जा रहा है कि कुल चार आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें से तीन पाकिस्तानी और एक लोकल कश्मीरी है । कांग्रेस पार्टी ने सरकार से कहा कि वो उनके साथ हैं ।आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
सैलानी वहां घुड़सवारी कर रहे थे
जब दोपहर को यह वारदात हुई तब सैलानी वहां घुड़सवारी कर रहे थे । तभी आतंकी वहां पहुंचे और उन्होंने पंजाबी में टूरिस्ट से उनका मजहब पूछा । पहचान स्थापित होने के बाद लोगों को मौत के घाट उतारा गया ।इस दौरान करीब 50 राउड फायरिंग की गई. अमेरिका के राष्ट्रपति जेडी वैंस ने पहलगाम अटैक पर दुख जताया।
मोदी नई दिल्ली लौट रहे
पीएम नरेंद्र मोदी सउदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर आधी रात को वापस नई दिल्ली लौट रहे हैं । पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम ने बड़ा डिसीजन लिया है ।बताया जा रहा है कि कल पीएम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे । इस दौरान पड़ोसी देश पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
सिर में गोली मार दी
घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने यूपी से आए शुभम द्विवेदी से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। वो हनीमून पर यहां आया था।आतंकियों ने दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। प्रशासन ने आतंकी हमले में एक मौत की बात कही थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।
- घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर पहुंच गए हैं। वे राजभवन में सेना और प्रशासन के अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत करके हालातों की जानकारी ली है।
- पहलगाम हमले के विरोध में जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बुधवार को जम्मू बंद बुलाया है।
- NIA की टीम बुधवार को हमले की जांच के लिए पहलगाम पहुंचेगी।
- पहलगाम की घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और दूसरे शहरों में अलर्ट जारी किया गया है।
मरने वालों के नाम 1. मनुज नाथ (कर्नाटक) 2. शिवम मोगा (कर्नाटक) 3. लेफ्टिनेंट विंजय नरवाल (हरियाणा) 4. हिमांशी नरवाल (हरियाणा) 5. शुभम द्विवेदी (यूपी) 6. दिलीप डेसले (महाराष्ट्र) 7. अतुल मोहने (महाराष्ट्र) 8. सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग) 9. सुदीप नेवपाने (नेपाल) 10. बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (यूएई) 11. संजय लेले 12. हिम्मत कलाथय 13. प्रशांत कुमार 14. मनीष रंजन (हैदराबाद) 15. रामचन्द्रन 16. शलिंदर कल्पिया 17. दिनेश मिरानिया (छत्तीसगढ़)
आतंकी हमले में गई रायपुर के दिनेश की जान
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली लगने से मौत हो गई। उन्होंने स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है। कारोबारी दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ मिनी स्विट्जरलैंड गर्मी की छुट्टियां मनाने गए थे।
घायलों के नाम 1. विनो भट्ट (गुजरात) 2. एस बालचंद्रू (महाराष्ट्र) 3. अभिजवन राव (कर्नाटक) 4. संतरू (तमिलनाडु) 5. साहसी कुमारी (उड़ीसा) 6. डॉ. परमेश्वर 7. माणिक पाटिल 8. रिनो पांडे
इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है।
श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।