
25 lakh theeft disclosure,8 arrested including 2 accusedfrom mumbai
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)। बालाघाट में कोतवाली और ग्रामीण थाना क्षेत्र में 25 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया।चोर इतने शातिर थे कि चोरी के गहने को लेकर मुंबई भाग गए थे। मुंबई से दो आरोपी समेत आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।चोरों का पुलिस ने जुलूस निकाला और जिनके घर चोरी किये थे उनके यहां ले जाकर माफी मंगवाया।
आरोपियों ने पीड़ितों से माफी मांगी
पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं।पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें पीड़ित परिवारों के पास ले गए। आरोपियों ने पीड़ितों से माफी मांगी। जुलूस के दौरान चोर ‘चोरी करना पाप है’ का नारा लगा रहे थे। दो आरोपी राजेश उर्फ छोटू साहू और नील उर्फ नीलेश पटले चोरी का सामान लेकर मुंबई भाग गए थे
गायत्री पटले के घरों में चोरी
पुलिस ने बताया कि ग्रामीण थाना क्षेत्र के बालाजी नगर कोसमी निवासी पंकज शर्मा और कोतवाली क्षेत्र के भटेरा निवासी गायत्री पटले के घरों में चोरी हुई थी। मामले की जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया गया।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। कोसमी की चोरी में हाल ही में जेल से छूटे राहुल उर्फ गेंडा से पूछताछ की। उससे पता चला कि चोरी के बाद आरोपी रेलवे स्टेशन पर मिले थे। वहीं माल का बंटवारा किया गया था।
चोरी का सामान लेकर मुंबई भाग गए
दो आरोपी राजेश उर्फ छोटू साहू और नील उर्फ नीलेश पटले चोरी का सामान लेकर मुंबई भाग गए थे। पुलिस टीम ने मुंबई जाकर 5 दिन की तलाश के बाद दोनों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के जेवरात बरामद किए गए। कुल 8 आरोपियों में से 3 आरोपी ग्रामीण थाना की चोरी में और 5 आरोपी कोतवाली थाने की चोरी में शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को सोमवार को मीडिया के सामने पेश किया।
ये आरोपी किये गये गिरफ्तार
- नीली उर्फ नीलेश (25)राजेश उर्फ छोटू साहू (36)राहुल उर्फ गेंडा नागेश्वर (23) पंकज पटले (26) सुदत्त उर्फ सौरभ बंसोड़ (21) पप्पू उर्फ पलाश तेजी (26) रेहान खान (19) आमिर खान (27)