
25 lakh prize naxalite killd sudhakar
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में मंगलवार सुबह हुए एक मुठभेढ़ में सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
अब तक सौ नक्सली मारे गए
मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से इंसास राइफल, 303 राइफल, 12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बस्तर रेंज में जवानों ने 2025 में 100 नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर किया है।रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर ज़िले की सीमा पर स्थित गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली गांवों के आसपास नक्सलियों की मौजूदगी है ।सूचना के आधार पर DRG और Bastar Fighters की टीम ने माओवादी विरोधी अभियान छेड़ दिया।
3 नक्सलियों के शव बरामद
बताया जाता है माओवादी की मौजूदगी वाली जगह पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ और दोनों ओर से घंटों तक फायरिंग होती रही और कई घंटों तक चली फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया तो जंगल में तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
सिर्फ मुरली की पहचान हुई
पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि सरकार की नीति के अनुरूप सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं । पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि इलाके में अभी भी वहां सर्च ऑपरेशन जारी है।दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर थाना इलाके के ग्राम गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सल कैडर्स की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा DRG और बस्तर फाइटर्स की टीम को भेजा गया था। मंगलवार को सुबह 8 बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग हुई। एनकाउंटर में 3 पुरुष नक्सली मारे गए हैं। इनमें सिर्फ मुरली की पहचान हुई है। वह दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था, जबकि मारे गए 2 अन्य नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है।