
240 liters of liquor seized from three police stations
राष्ट्रमत न्यूज बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने 2 लाख रुपए से अधिक कीमत की 244 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।चांगोटोला में बालाघाट-नैनपुर राज्यमार्ग पर थाना प्रभारी शशांक राणा की टीम ने एक कार से 1.14 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की। कार सवार आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकला। पुलिस ने कार और शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
देशी शराब के साथ गिरफ्तार
लालबर्रा पुलिस ने 20 वर्षीय विवेक उर्फ राजा को मोटरसाइकिल से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ पकड़ा। बरामद शराब की कीमत 50 हजार रुपए है।ग्रामीण थाना क्षेत्र में गर्रा निवासी 25 वर्षीय नीली उर्फ नीलेश को 46,400 रुपए कीमत की 307 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी अमित अग्रवाल के अनुसार, नीलेश एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में 10, ग्रामीण थाने में 3 और गोंदिया में बाइक चोरी का मामला दर्ज है। अब वह अवैध शराब बेचने का काम कर रहा था।