
22 Excise officers field anticipatory bail plea
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर (ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में आरोपी बनाए गए 22 आबकारी अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब आरोपी बनाए जाने से इन्हें जमानत जरूरी है। नहीं सभी भेज दिये जाएंगे जेल। इन सभी अधिकारियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए रायपुर स्थित विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इस याचिका पर 18 जुलाई 2025 को सुनवाई होनी है।शराब घोटाला के खेल में ये सब के सब बुरी तरह फंस गए हैं।
वहीं बेमेतरा के जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार नेताम की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी। इसकी तारीख बढ़ गई है। 18 जुलाई को सभी अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिका के दिन ही नेताम की याचिका पर सुनवाई होगी।
सिंडिकेट में शामिल थे सभी अफसर
EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की ओर से अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट में इन अफसरों पर शराब सिंडिकेट का हिस्सा बनने और 88 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई का गंभीर आरोप लगाया गया है।इन पर आरोप है कि ये अधिकारी शराब की आपूर्ति, कोटा वितरण और फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों का घोटाला करने में शामिल थे। मामले की जांच के बाद EOW ने हाल ही में रायपुर की विशेष अदालत में विस्तृत चार्जशीट दाखिल की थी।