
2000 cubic meters seized illegal sand
बालाघाट। खनिज विभाग के अधिकारियों ने ग्राम खैरी में रेत को अवैध तरीके से डंप करके रखने वालों के खिलाफ दबिश देकर पंचनामा बनाकर रेत जब्त किया। लगभग 2000 से अधिक घनमीटर रेत जप्त की है।
अधिकारियों का अनुमान है कि लगभग 700 ट्रेक्टर के आसपास रेत का शासकीय राजस्व भूमि पर भंडारण किया गया था। जो कि ट्रेक्टर से अवैध तरीके से डंप करके रखा गया था। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने खनिज निरीक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी और उन्हे जानकारी दी थी कि ग्राम खैरी कुम्हारी में रेत का अवैध भंडारण करके रखा गया है। उस पर कार्यवाही नहीं की जाती। जिसे गंभीरता से लेते हुए खनिज विभाग ने 02 अप्रैल को मौके पर दबिश दी और रेत के अवैध भंडारण रेत पर कार्यवाही की।