
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ढकीया तिवारी गांव के बाबू राम के खेत में हल अड़ जाने पर उसकी खुदाई करने पर दो सौ साल पुरानी तलवारें और बंदूके निकली।दरअसल, कुछ दिन पहले खेत में जेसीबी से खुदाई की गयी थी। उसमें हल चलाने के दौरान किसी लोहे से टकराने की आवाज आई। जिसके बाद वहां खुदाई की गयी। खुदाई के दौरान 18 वीं सदी के तलवारें और बंदूके निकलने लगी।
गांव वालों ने बताया कि जुताई के दौरान उन्हें प्राचीन तलवार, खंजर, बरछी और बंदूकें मिलीं और अन्य हथियारों के मिलने पर स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग के लोग को सूचित किया गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर हथियारों को कब्जे में ले लिया है।इसके बाद पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी गई।
बंदूकें 18 वी सदी के
मामले को लेकर इतिहासकार विकास खुराना बताते हैं कि हथियारो को देखने से यही लगता है कि 18वीं सदी के हो सकते हैं। क्यों कि भारत में बंदूकों का उपयोग अपने रीजन में 18वीं सदी को शुरू हुआ।बाबर के समय में भारत में बंदूक लाई गई थी। इसके अध्यन के लिए डीएम से मांग की गई है।जो बंदूक मिली है उसकी लकड़ी को दीमक खा गई है और सिर्फ नाल बची है।