
19 naxalite surrendered scorpio crushed 7
रायपुर।आज छत्तीसगढ़ से जुड़ी कई अहम घटनाएं सामने आईं, जहां एक तरफ बीजापुर में 19 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. तो वहीं, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बिजली स्टोर में सोमवार सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गई. इधर, छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नगर पालिका पेंड्रा में रहने वाली एक शिक्षिका ने अपने पार्षद पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम में सोमवार को मेयर इन काउंसिल का गठन महापौर मंजूषा भगत ने कर दिया.धमतरी जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई. एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने सड़क के किनारे टहल रहे सात लोगों को रौंद दिया.
19 नक्सलियों ने सरेंडर किया
कुछ दिन पहले नक्सलियों के सरेंडर को लेकर बड़ी खबर तेलंगाना से आई थी. यहां 60 नक्सलियों ने एक समूह में हथियार छोड़कर घर वापसी की थी. अब बीजापुर में 19 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. बड़ी बात ये है कि इनमें से दश नक्सलियों पर 29 लाख रुपये का इनाम है. गौरतलब है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, सकारात्मक संवाद की वजह से नक्सली अब हर दिन घर वापसी कर रहे हैं.
भीषण आग लग गई
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतरा रोड के पास स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के स्टोर में सोमवार सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गई. आग की वजह से स्टोर में रखे 300 से अधिक ट्रांसफार्मर इसकी चपेट में आ गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
गड़ासा लेकर जान से मारने की धमकी
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नगर पालिका पेंड्रा में रहने वाली एक शिक्षिका ने अपने पार्षद पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में शिक्षिका ने पेंड्रा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सुबह करीब 9:30 बजे उनके पति ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और गड़ासा लेकर जान से मारने की धमकी दी.
ASI की गोली मारकर हत्या
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास खरोरा में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मुड़ीपारा स्थित ITBP की 38वीं बटालियन के कैंप में एक सिपाही ने अपने ही असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात खरोरा थाना क्षेत्र में हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
मेयर इन काउंसिल में
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम में सोमवार को मेयर इन काउंसिल का गठन महापौर मंजूषा भगत ने कर दिया. इसके साथ ही, अंबिकापुर नगर निगम में कामकाज नए सिरे के साथ शुरू हो गया है. मेयर इन काउंसिल में 10 पार्षदों को जगह दी गई है, जिनमें मुख्य रूप से PWD प्रभार मनीष सिंह को दिया गया है.
बेरहमी से मर्डर कर दिया