
16 roads will be completed by jun 15 ,work is going on at 35
बालाघाट । कलेक्टर मृणाल मीना ने गुरुवार को जिले के सभी सड़क निर्माण से जुड़े विभागों की बैठक आयोजित की। बैठक में सड़कों की वर्तमान स्थिति तथा जून तक सभी प्रचलित व मरम्मत योग्य सड़को का कार्य पूर्ण करने पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री मीना ने विभाग वार सड़को की स्थिति के बारे में अपडेट जानकारी ली। साथ ही ऐसी सड़के जो मरम्मत योग्य है लेकिन अभी तक प्रारम्भ नही हुई है। उन सड़को के एस्टिमेट, अनुबंद तथा शीघ्रता से कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा वर्तमान में प्रारम्भ हुई सड़को के सम्बंध में भी जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, एसडीएम श्री गोपाल सोनी तथा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
PMGSY कार्यो की समीक्षा
बैठक में एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी, आरईएस संभाग-2 और पीएमजीएसवाय द्वारा प्रचलित कार्यो की समीक्षा की गई। एमपीआरडीसी के कार्यपालन यंत्री श्री अड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि बैहर-बालाघाट मार्ग पर 25 किमी. के पैच में मरम्मत का कार्य प्रचलित है। जबकि अन्य 26 किमी.मार्ग के मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसी तरह सिवनी-कटंगी-बोनकट्टा मार्ग सिवनी के ओर से प्रारम्भ हो गया है। इसके अलावा 4 अन्य सड़कों के अनुबंद होना प्रस्तावित है।ये सभी प्रारम्भ होकर 15 जून तक पूर्ण हो जायेगे।
35 सड़कों पर काम चल रहा
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएल अडमे ने बताया कि 35 सड़कों पर काम चल रहा है। इसमें 16 सड़के 15 जून तक पूर्ण होगी। शेष दिसम्बर में पूर्ण होगी। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सम्भाग 2 में कुल 15 सड़को पर कार्य चल रहा है। इसमें 7 पूर्ण हो गई है। जबकि 8 सड़के जून में पूर्ण होगी। आरसीपीएलडब्ल्यू के तहत जिले में कुल 35 सड़के स्वीकृत है जिसमे 12 सड़के पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा पीएमजीएसवाय अंतर्गत 17 ब्रिज भी पूर्ण करने के निर्देश दिए है।