
15 Pumps seized from those who took water from tullu pump
बालाघाट। ग्रीष्मकाल में जलसंकट की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर मृणाल मीना ने जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया है। ऐसी स्थिति में नगरपालिका लगातार निरर्थक पानी बहाने वालों पर निगरानी कर रहा है। साथ ही वार्ड में बताया जा रहा है पानी के महत्व को समझें। ब्यर्थ न बहाएं।
नपा सीएमओ बीड़ी कतरोलिया ने बताया कि गत दिनों दल ने टुल्लू पंप लगाकर पानी खींचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। 25 से 29 अप्रैल के बीच कुल 15 टुल्लू पंप जब्त किये गए। जिनकी वजह से अन्य लोगों को पानी नहीं मिल रहा था।
पानी के महत्व को समझें
सीएमओ कतरोलिया ने कलेक्टर के आदेश पर जल संरक्षण को लेकर सभी 33 वार्डो में निरर्थक पानी न बहाएं लोगों को बताया जा रहा है। जल का अपव्यय करने लोगों को जागरूक किया जा रहा है नियम विरूद्ध तरीके से नगरपालिका के नल कनेक्शन में मोटरपंप लगाकर पानी खिंचकर पानी के फोर्स को जो बाधित कर रहे हैं। जरूरतमंदों तक पानी पहुंचने से रोकने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए टूल्लू मोटर पंप जब्त किया जा रहा है।