
15 gambled raided at hotal sheetal palace
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। कोतवाली थाना पुलिस ने होटल शीतल पैलेस के तीसरी मंजिल पर कमरे में चल रहे जुआ के फड़ पर छापा मारकर 15 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 44500 नगदी सहित 17 मोबाइल कीमती करीबन 10 लाख रुपए के जब्त किए।
दस लाख के मोबाइल जब्त
थाना प्रभारी कोतवाली की टीम ने सूचना पर होटल शीतल पैलेस के कमरे में चल रहे जुआ फड पर छापा मारा। 15 जुआड़ी पकड़े गए।मौके पर 44500 नगदी सहित 17 मोबाइल कीमती करीबन 10 लाख रुपए के जब्त किए। होटल शीतल पैलेस भटेरा रोड की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 303 में कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने दबिश दिया।
ये खेल रहे थे जुआ
पुलिस ने शहर के नामी गिरामी व्यापारियों समेत कुछ छात्रों को जुआ खेलते पकड़ा है। जिनमें सिद्धान्त पिता विनोद रंगलानी 24 वर्ष निवासी मार्डिकल गली, सूरज पिता बलदेव गुप्ता 25 वर्ष निवासी गुजरी चौक, , शांतनू पिता संदीप जैन 25 वर्ष निवासी कृष्णा डेयरी रोडए आयुष पिता अशोक ढोके 28 वर्ष निवासी लहरी नगर, शिवम पिता नंदकिशोर शर्मा 25 वर्ष निवासी गुजरी चैक, मनोज पिता मंगलदास सुंदरानी 41 वर्ष निवासी सिंधी मोहल्ला, निखिल पिता अनिल नवानी, उम्र 26 वर्ष निवासी विवेकानंद कालोनी, सिद्धार्थ पिता सुनील रंगलानी 24 वर्ष निवासी मार्डिकल गली, मोहित पिता आनंद नवानी 24 वर्ष निवासी दीनदयाल पुरम कालोनी, पीयूष पिता श्याम नवानी 25 वर्ष निवासी गुरूद्वारा के पास, भागेश पिता महेश नानवानी उम्र 20 वर्ष निवासी सिंधी मोहल्ला,सनी पिता विनोद नवानी उम्र 26 वर्ष निवासी गुरूद्वारा के पास, यश पिता राजेश रंगलानी उम्र 24 वर्ष निवासी मार्डिकल गली, जगमीत पिता मनमोहन सिंह नरडे उम्र 25 वर्ष, निवासी सरेखा, अमित पिता हेमचंद आहूजा उम्र 42 वर्ष निवासी सिंधी मोहल्ला जुआ खेलते पकड़े गए।
पुलिस को इस नंम्बर सूचना दें
पुलिस ने जनहित में सभी व्यापारियों, होटल संचालकों एवं ठेला संचालकों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठान समय पर बंद करें और देर रात्रि तक इन्हें खुला न रखें। ऐसा करने से शहर में चोरी, जुआ, सट्टा और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी। साथ ही नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 7587605598 अथवा नजदीकी थाने में दें।