
142 nodal officers posted for wheat procurement
रीवा। जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेंहू का
उपार्जन शुरू हो गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गेंहू उपार्जन की निगरानी के लिए प्रत्येक खरीदी केन्द्र में दो नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा पटवारी की तैनाती नोडल अधिकारी के रूप में की गई है।
तत्काल कार्यवाही प्रस्तावित करें
कलेक्टर ने कहा है कि सभी नोडल अधिकारी तैनाती के खरीदी केन्द्र में उपार्जन संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। किसानों के लिए छाया, पानी, ठहरने, अनाज को साफ करने तथा तौल करने के लिए की गई व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। किसानों से यदि कोई व्यक्ति उपार्जन केन्द्र में गेंहू भरने, तौल करने, सिलाई करने तथा स्टेगिंग करने के लिए अतिरिक्त राशि की मांग
करता है तो उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही प्रस्तावित करें। खरीदी केन्द्रों में शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अच्छी गुणवत्ता के गेंहू का ही उपार्जन कराएं। उपार्जित गेंहू के व्यवस्थित तरीके से तथा सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था करें। खरीदी केन्द्र में किसी भी तरह की कठिनाई आने पर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, उप संचालक कृषि, जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम तथा जिला आपूर्ति अधिकारी को सूचना दें। केवल पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन किया जाएगा।