
14 year old child was shes in the river in mauganj
राष्ट्रमत न्यूज,मऊगंज(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर पनिगवा मार्ग पर कगास नदी पर बने रपटा पुल पर नहाते समय 14 साल का बच्चा आकाश साकेत बह गया। रक्षा बंधन पर्व पर आकाश अपनी मौसी के यहां दुबहा गांव आया था। नदी के पानी का बहाव तेज होने की वजह से अकाश बह गया। जबकि छोटे छोटे बच्चे रपटा पर नहा रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची है। उसकी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
आकाश साकेत
नदी के पानी का बहाव था तेज
आकाश पिता वीरेंद्र साकते सेमरिया कुंज बिहारी थाना लौर का रहने वाला है। रक्षाबंधन पर्व पर आकाश अपनी मौसी के घर दुबहा गांव आया था। दोपहर में वह कुछ अन्य बच्चों के साथ कगास नदी पर बने रपटा पुल के पास नहा रहा था। अचानक वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बहने लगा। मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बचाने का प्रयास किया। लेकिन नदी के पानी बहाव तेज था और वो देखते देखते गायब हो गया ।
कोई सुराग नहीं मिला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आकाश कपड़े उतारकर पानी में उतरा था। लेकिन गहरे हिस्से में जाने के बाद वापस नहीं आ सका। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तलाश शुरू की है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। आपदा प्रबंधन टीम को भी बुलाया गया है।
तेज बहाव के कारण नहीं मिला
प्रत्यक्षदर्शी अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिया पर हल्का पानी था। छोटे-छोटे बच्चे नहा रहे थे। इस दौरान आकाश भी आया और पानी में उतरते ही डूबने लगा। एक बच्चे ने जोर-जोर से “भैया बचा लो” कहकर मदद के लिए पुकारा। लोगों ने तत्काल खोजबीन की। लेकिन तेज बहाव के कारण वह नहीं मिला।
दो बेटियां और दो बेटे हैं
आकाश की मां निर्मला साकेत ने बताया कि मेरे चार बच्चे हैं। दो बेटियां और दो बेटे हैं। आकाश साकेत तीसरे नंबर पर था। सबसे छोटा बेटा 10 साल का कृष्णा साकेत है। आकाश शनिवार ही रक्षाबंधन के अवसर पर मौसी के घर आया था। उसके पिता वीरेंद्र साकेत बाहर मजदूरी का काम करते हैं। इस घटना से पूरे गांव में शोक है।