
14 terrorists of pakistan in mumbai, with 400 kgRDX
राष्ट्रमत न्यूज,मुंबई(ब्यूरो)।एक बार फिर मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार सुसाइड बाम्बिंग यानी ह्यूमन बम ब्लास्ट की धमकी भेजी गई है। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस की ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया है।धमकी में लश्कर.ए.जिहादी नाम के संगठन का उल्लेख है। अनंत चतुर्दशी के मौके पर धमकी मिलने से पुलिस सतर्क हो गई है।शहर के अहम ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंदिरों, बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नजर रखी जा रही है। कांबिंग ऑपरेशन यानी सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि कोई अनहोनी न हो। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर यकीन न करें और किसी भी शक भरी हरकत की खबर तुरंत दें।
पाक के 14 आतंकवादी मुंबई में
मैसेज में दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम्ब लगाए गए हैं और विस्फोट के बाद पूरा मुंबई शहर हिल जाएगा।धमकी में लश्कर.ए.जिहादी नाम के संगठन का उल्लेख है।साथ ही इसमें यह भी दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं।
400 किलो RDX ब्लास्ट की धमकी
ट्रैफिक पुलिस को मिले मैसेज में लिखा गया है कि 400 किलो आरडीएक्स के विस्फोट से 1 करोड़ लोगों की जान जाएगी। मुंबई पुलिस इस धमकी के बाद से हाई अलर्ट पर है।
पहली बार नहीं मिली मुंबई को धमकी
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को मास लेवल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो।इससे पहले भी कई बार पुलिस कंट्रोल रूम में काल के जरिए या फिर पुलिस के नंबर पर मैसेज के जरिए ऐसी धमकियां दी जा चुकी हैं। हालांकि इस बार धमकी बेहद गंभीर है और इसमें लाखों लोगों को टारगेट बनाने की बात कही गई है।
कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
आज से करीब दो हफ्ते पहले वारली के फोर सीजन होटल में ब्लास्ट की वार्निंग दी गई थी। इससे पहले 14 अगस्त को पुलिस को फोन कर के कहा गया था कि एक ट्रेन में धमाका होने वाला है। यह कहते ही कालर ने फोन काट दिया था। न समय और न ही लोकेशन की जानकारी दी गई थी हालांकि पुलिस ने गंभीरता से जांच की थी और उन्हें कुछ संदिग्ध नहीं मिला था
CST को भी उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
मुंबई को दहला देने की एक और धमकी 26 जुलाई को आई थीए जिससे हड़कंप मच गया थाण् कहा गया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बम से उड़ा दिया जाएगा।धमकी देने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा था कि स्टेशन पर बम रखा जाएगा। जिससे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है।पुलिस ने इस दौरान भी जांच में कुछ संदिग्ध नहीं पाया था।
क्राइम ब्रांच से लेकर ATS तक जांच में जुटी
इस मैसेज ने पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है, खासकर ऐसे वक्त में जब मायानगरी गणेश उत्सव की रौनक में डूबी है। पुलिस ने तुरंत इस धमकी की जांच शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच से लेकर एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) तक, सभी एजेंसियां इस मामले की तह तक जाने में जुट गई हैं।