
12 Shop burnt to ashes due to horrific fire in chhatarpur
छतरपुर । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती देर रात आग लगने से 1 दर्जन दुकान जलकर राख हो गई ।आग का विकराल रूप देख इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा ।घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दर्जनों दुकान जलकर राख
पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड 2 की है । दुकानों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के लगभग एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची ।जब तक एक दर्जन से अधिक दुकानों में रखे सामान जलकर राख हो गए । फायर ब्रिगेड द्वारा लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । पुलिस प्रशासन द्वारा जली हुई दुकानों का आकलन किया जा रहा है, हालांकि अभी तक आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।