
11 Rice mills investigation 947 kuntal paddy shortage
बालाघाट। नागरिक आपूर्ति निगम और वेयर हाउस ने जिले की राइस मिलों की सघन जाचं कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर किया।दो दिनों तक कुल ग्यारह राइस मिलो की जांच की गयी। जिसमें 947 क्विंटल धान की कमी पायी गयी। इसके अलावा कुछ मिलों में मीटर बंद पाए गए।
बिजली खपत में अंतर पाया गया
कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशो के बाद खाद्य आपूर्ति और नागरिक आपूर्ति निगम तथा वेयरहाउस द्वारा जिले की राइस मिलो की सघन जांच जारी है। दो दिनों से अब तक 11 मिलो की जांच की गई है। इनमें कमियां सामने आई है। खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री आरके ठाकुर ने बताया कि सोमवार को 5 मिलो में जांच के दौरान कुल 304 क्विंटल चावल का अंतर पाया गया। इसमें अम्बिका एग्रो राइस मिल में 36 क्विंटल चावल कम, अम्बिका इंडस्ट्रीज राइस मिल में 11 क्विंटल चावल अधिक पाया गया। इसी तरह अम्बिका राइस मिल में 112 क्विंटल चावल कम, एमएम राइस मिल कोसमी में 145 क्विंटल चावल कम पाया गया। जबकि गुरुदेव राइस मिल में बिजली खपत में अंतर पाया गया है।
बाहर का चावल जप्त किया गया
इसी तरह दूसरे दिन चली जांच की कार्यवाही में महाजन राइस मिल भेंडारा खैरलांजी में 47 क्विंटल चावल कम, एमके एग्रो राइस मिल अतरी खैरलांजी में 225 क्विंटल एफआरके मिक्स बाहर का चावल जप्त किया गया। इसके अलावा अग्रवाल इंडस्ट्रीस नवेगांव खैरलांजी में 29 क्विंटल चावल कम पाया गया। तोलानी राइस मिल वारासिवनी में 56 क्विंटल धान कम तथा 4600 मीटर रीडिंग भी कम पायी गई। इस तरह बालाजी राइस उद्योग वारासिवनी में 600 क्विंटल धान कम पायी गई।