
11 KG ganja and cough syrup recovered
रीवा। एक बार फिर पुलिस ने गांजा और कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस ने NDPC ACT के फरार आरोपी को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से गांजा और नशीली कफ सिरप भी बरामद हुआ। जिसे गिरफ्तार कर NDPC ACT के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
कार में अवैध मादक पदार्थ
मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी संदीप उर्फ गुड्डू जायसवाल अपने घर पर है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी गई। जहां आरोपी संदीप जायसवाल की वेन्यू कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि रघुनाथगंज लौर रोड के एक ढाबे के पास उसने गांजा और कफ सिरप छिपाई है। मौके पर पहुंचकर ढाबा से अवैध मादक पदार्थ गांजा और अवैध नशीली कफ सिरप जब्त की गई।
आरोपी मनगवां का है
आरोपी संदीप उर्फ गुड्डू जायसवाल के खिलाफ थाना मनगवां में अपराध क्रमांक 549 \24 धारा 8 20बी21, 22 NDPC ACT 513 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जहां से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी संदीप जायसवाल पिता कैलास जायसवाल उम्र 26 वर्ष मनगवां के वार्ड क्र.05 का रहने वाला है।
एक लाख का गांजा बरामद
पुलिस ने बताया कि11 किलो 316 ग्राम गांजा,जिसकी कीमत एक लाख एक हजार रुपए है। 32 नग कफ सिरप जिसकी कीमत 5760 रुपए है। बरामद की गई है। वेन्यू कारMP 17 CD 1559 भी जब्त की गई है। जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है। बरामद सामान की कुल कीमत 10 लाख 67 हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है।