
10 year old children died due to fan current
राष्ट्रमत न्यूज बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जिले के लामता थाना क्षेत्र के टिटवा गांव में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली का करंट लगने से 10 वर्षीय आयुष शेंडे की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, आयुष अपने बड़े भाई और पिता शिवराज शेंडे के साथ सो रहा था। जब पिता की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनका छोटा बेटा आयुष दरवाजे के पास मृत हालत में पड़ा हुआ था। पास ही पंखे का एक खुला तार पड़ा था। पिता ने आशंका जताई कि पंखा बंद होने के बाद आयुष शायद उस तार को ठीक करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान करंट से उसकी मौत हो गई।
शव परिजनों को सौंप दिया
घटना की जानकारी पूर्व सरपंच भुवनलाल सोनवाने के माध्यम से चरेगांव चौकी को दी गई। सूचना मिलते ही एएसआई गौरीशंकर देशमुख पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए लामता अस्पताल भेज दिया। एएसआई देशमुख ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और मामले की आगे की जांच की जा रही है।