भोपाल। रीवा संभाग में करीब दो हजार सात करोड़ रुपए की लागत से कई मार्गो की सड़के बनने की मंजूरी दे दी गयी है। मध्यप्रदेश को 20000 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क निर्माण योजनाओं की स्वीकृति केन्द्रीय भूतल परिवहन विभाग ने दिया है। इन परियोजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए कार्यवाही तेजी से की जा रही है। आने वाले दिनों में लगभग 20 हजार 403 करोड़ की लागत से प्रारंभ होने वाली 27 परियोजनाओं से प्रदेश के मार्गों और सड़कों का विस्तार होगा जिससे यातायात सुगम बनेगा साथ ही सड़क सुरक्षा में अभूतपूर्व सुधार आएगा।
लागत 903 करोड़ रुपये
रीवा-सीधी सेक्शन एनएच (39) 30 कि.मी लंबे इस सेक्शन पर 1500 करोड़ रुपये का व्यय होगा।सिरमौर-डभौरा एनएच(135)रू 38.29 कि.मी. लंबाई की इस सड़क का बजट 300 करोड़ रुपये का व्यय होगा।सिंगरौली-चित्रंगी.बगदरा एनएच.135,रू 70.1 कि.मी लंबी इस सड़क की लागत 903 करोड़ रुपये है।
सड़क निर्माण कार्य प्रगतिरत
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तहत कुल 616 किमी लंबाई की परियोजनाओं का अनुमानित बजट 6745 करोड़ रुपये है।प्रदेश मे केन्द्र स्वीकृत परियोजनाओं के तहत 9369 करोड़ रुपये के विभिन्न सड़क निर्माण कार्य प्रगतिरत है।