रीवा। (रमेश तिवारी ‘रिपु’) । रीजनल इंडस्ट्री कोंक्लेव का आयोजन के अवसरपर प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅक्टर मोहन यादव ने घोषणा की कि रीवा में मल्टी माॅडल लाजिस्टिक पार्क बनेगा। संजय दुबरी नेशनल पार्क को इंटरनेशनल लेवल का बनाएंगे। हेल्थ टूरिज्म डेवलप करेंगे। कोक्लवे में 58 हजार करोड़ का निवेश हुआ।
एक हजार करोड़ का निवेश
पतंजलि ग्रुप के आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि पतंजलि शुरुआत में रीवा और विंध्य में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने वाली है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा पतंजलि यहां फूड प्रोसेसिंग पर्यटन आईटी और सोलर के क्षेत्र में काम करेगी। ये निवेश शुरुआती है। यदि निवेश करने पर सफलता मिली तो इसे और बढ़ाया जाएगा।
आईटी पार्क में हमारी रूचि- बालकृष्ण
पतंजलि की ओर से पहुंचे आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल मुझे लेने हरिद्वार पहुंच गए थे। विंध्य क्षेत्र के लोगों में सरलता,सहजता और धैर्य है। इसलिए यहां पर उद्योग की अपार संभावनाए हैं।मध्यप्रदेश का शरबती गेंहूं यहां की पहचान है। विन्ध्य क्षेत्र में हम किसानो की आय को बढ़ाने का काम करेंगे। सरसो और अन्य खाद्य पदार्थ भी यहां बड़ी मात्रा में हैं। इसलिए रीवा शहर से 70 किलोमीटर दूर पतंजलि एक प्लांट स्थापित करेगा। वो जगह डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पहले से देख चुके हैं। सरसो और सूरजमुखी के तेल की पूर्ति अगर कहीं से हो सकती है तो मध्यप्रदेश से हो सकती है। हम पर्यटन को लेकर भी विंध्य में एक बड़ा सेंटर बनाएंगे। आईटी पार्क बनाने को लेकर भी हमारी पूरी रूचि है।

हेल्थ टूरिज्म भी डेवलप करेंगे
मुख्य मंत्री रीजनल इंडस्ट्री कोंक्लेव में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कंटेनर की दृष्टि से एक डीपो नहीं दो डीपो बनाएंगे। एक सिंगरौली में एक कटनी में। सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, मैहर में एमएसएमई का नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करेंगे। यहां से एक्सपोर्ट सुविधा के लिए मल्टी माॅडल लाजिस्टिक पार्क भी बनाएंगे। रीवा और सतना में मौजूदा एरिया के अलावा नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करेंगे।औद्योगिक क्षेत्र बैढन में 84 लाख रुपए की जलापूर्ति योजना रहेगी। हेल्थ टूरिज्म भी डेवलप करेंगे। ये नया प्रयोग होगा। पर्यटन निवेश में अलग से भी प्रावधान करेंगे।