मथुरा। एक बार फिर हिन्दू और हिन्दुत्व की ओर बीजेपी लौट रही है। हरियाणा चुनाव में बटंगे तो कटेंगे को नारे की तरह बीजेपी ने इस्तेमाल किया और हारियाणा जीत गयी। इसी बात को पीएम मोदी महाराष्ट्र में भी दोहराया। अब संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले योगी के बयान बटेंगे तो कटेंगे का समर्थन किया। उन्होंने कहा हिन्दू की एकता लोक कल्याण के लिए जरूरी है। आज हिन्दू को तोड़ने का काम किया जा रहा है। हमें इस ओर ध्यान देते हुए हिन्दुत्व को आचरण में लाना होगा।
देश में संघ की शाखाएं बढ़ी
प्रेस वार्ता में दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि पिछले साल से इस बार आरएसएस की शाखाएं ज्यादा बढ़ी हैं। पूरे देश में संघ की 72354 शाखाएं चल रही हैं। वर्तमान हालात में एकता बनाए रखनी है। कई जगह धर्मांतरण हो रहे हैं। गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के समय हमले हुए। इन मामलों में अपनी रक्षा भी करना चाहिए और एकता भी बनाए रखनी चाहिए जिससे शांति बनी रहे। दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के लिए भारत सरकार ने कदम उठाए हैं। दुनिया में कहीं भी किसी भी हिंदू को दिक्कत है तो वो मदद के लिए भारत की तरफ ही देखता है।
हिन्दुओं को तोड़ा जा रहा
सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि एकता की आवश्यकता है और हमें इसे आचरण में लाना है। लोग इसे समझ रहे हैं और लागू कर रहे हैं। यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए बहुत जरूरी है। देश में कुछ लोग हिंदुओं को तोड़ने के लिए लोग काम कर रहे हैं।
लव जिहाद से बेटियों को जागरूक करें
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि लव जिहाद से समाज में समस्या हो रही है। लड़कियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करें। हमारे समाज की बहन-बेटियों को बचाना हमारा काम है। केरल में 200 लड़कियों को लव जिहाद से बचाया गया है।