रीवा। पूर्व क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवा रीवा संभाग के डाॅक्टर बी एल मिश्रा का लंबित भुगतान विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे थे। और भुगतान नहीं करने की वजह भी उन्हें नहीं बता रहे थे। निराश होकर डाॅक्टर बी.एल मिश्रा ने अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल की। घबरा कर अधिकारी उनका अनशन समाप्त कराने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका बकाया भुगतान का प्रपत्र उन्हें सौंपा।
अधिकारियों ने झूठ कहा
डाॅक्टर बीएल मिश्रा आज सीएचओ आफिस सुबह 11 बजे भूख हड़ताल पर बैठ गए। पूर्व क्षेत्रीय संचालक ने पूर्व में प्रशासन को इसकी सूचना दे दी थी। भूखे प्यासे वे लगातार छह घंटे तक बैठे रहे। डाॅक्टर मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सीएमएचओ व क्षेत्रीय संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं इसी कार्यालय से रिटायरमेंट हुआ और मेरे कई तरह के भुगतान रुके हुए थे। यह सब अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ। इसकी कई बार शिकायत संबंधित अधिकारियों से करने के बाद मेरा भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि जब ट्रेजरी आॅफिस जाकर पता किया तो स्वास्थ्य विभाग रीवा के कागजात वहां पहुंचे ही नहीं थे। अधिकारियों की झूठ सामने आने पर व्यथित और लाचार होकर लंबित भुगतान के लिए भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। यदि ऐसा न करता तो शायद मेरा भुगतान लंबित ही रहता।