रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी से सुनील सोनी और कांग्रेस से प्रमोद दुबे आमने सामने होगे। इन दोनों का अपनी अपनी पार्टी से लगभग नाम तय हो गया है। पार्टी के भीतर सहमति बन गयी है। जल्द ही इसकी घोषणा भी हो सकती है। इधर शनिवार को प्रमोद दुबे ने भी नामांकन फार्म लिया है। हालांकि कांग्रेस ने भी अब तक नाम की घोषणा नहीं की है। यह सीट बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई है। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। दिलचस्प रहेगा चुनाव।
इन्होंने खरीदा नामांकन
जिला प्रशासन के मुताबिक रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर को पहले दिन ही 8 नामांकन आवेदन खरीदे गए। इनमें लोकजन शक्ति पार्टी जनशक्ति सभा छत्तीसगढ़ प्रदेश से अभ्यर्थी जया राव सुंदर समाज पार्टी से अभ्यर्थी रामकुमार अजगल्ले निर्दलीय अभ्यर्थी राधेश्वर गायकवाड़ राइट टू रिकाॅल पार्टी से अभ्यर्थी चंपालाल हैं। निर्दलीय आशीष पांडे धूं.सेना से अभ्यर्थी नीरज सैनी, समाजवादी पार्टी से मनीष श्रीवास्तव, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रमोद दुबे ने नामांकन आवेदन खरीदा है। नामांकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 30 अक्टूबर को नाम वासी की तारीख तय की गयी है।