कानपुर। कानपुर में डीएम आवास परिसर में एक महिला की लाश मिली। जिस महिला की लाश मिली वो कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता है। उसका जिम ट्रेनर विमल सोनी से रिलेशन था। जिम ट्रेनर दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था। लेकिन एकता गुप्ता उसके आड़े आ रही थी। और उसकी हत्या से पहले जिम ट्रेनर ने दृश्यम मूवी देखी थी।
अधिकारियों को भी ट्रेनिंग देता है हत्यारा
कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता पिछले 24 जून से लापता थी। आरोपी की पहचान ग्रीन पार्क इलाका निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के रूप में हुई है जिसे शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विमल हाई प्रोफाइल जिम ट्रेनर है जो कई अधिकारियों को भी ट्रेनिंग देता है।
कैमरे में दिखी
24 जून की सुबह एकता ग्रीन पार्क जिम में एक्सरसाइज करने गई थी। काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो कारोबारी पति राहुल गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जिम के सीसीटीवी खंगाले। इसमें महिला बैग लेकर जिम से बाहर निकलते हुए दिखाई पड़ी।
हत्यारा कहानी गढ़ता रहा
जब पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार किया। तब उसने कहानी बतानी शुरू कर दी। वह बोला. मैं नहीं जानता एकता कहां है। उसके लापता होने के बाद जब मेरे ऊपर आरोप लगा तो मैं डर गया और भाग गया। लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। तब विमल ने कहा मैंने उसे मार डाला है। मेरा तिलक हो गया था। इसी बात पर मेरी एकता से बहस हुई थी। हम कार में बैठे थे। मैंने उसके गले में पंच मारा। वो बेहोश हो गई। उसके मरने के बाद उसकी लाश को गंगा में फेक दिया। गंगा घाट में तलाशने पर पुलिस को शव नहीं मिला।
जिम ट्रेनर की शादी से परेशान थी एकता
पुलिस के अनुसार जिम ट्रेनर विमल सोनी की शादी से एकता गुप्ता परेशान थी। दोनों में इसी बात को लेकर विवाद होता था। बढ़ते विवाद से तंग आकर जिम ट्रेनर ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के शव को कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के आवास परिसर में दफना दिया था।
हत्या से पहले दृश्यम मूवी देखी
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया घटना के दिन पीड़िता करीब 20 दिनों के गैप के बाद जिम आई थी। ऐसे में ट्रेनर उसे अपनी कार में लेकर गया। कार के अंदर बातचीत के दौरान दोनों के बीच काफी बहस हो गई। इसके बाद उसने पीड़िता की गर्दन पर मुक्का मारा। जिससे वह बेहोश हो गई। महिला के बेहोश होने के बाद उसने उसकी हत्या कर दी और उसे दफना दिया। हत्या से पहले जिम ट्रेनर ने कई बार दृश्यम मूवी देखी थी। वह डीएम आवास परिसर को एकता की लाश को वहां दफनाना ज्यादा सेफ समझा।
मोबाइल से दूर हो गया
इस हत्या की तह तक पहुंचना पुलिस के लिए घटना हो गया था। क्यो कि आरोपी हत्या के बाद मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था। पुलिस मामले में सभी संभावित एंगल की जांच कर रही है। एकता का कंकाल बन चुका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीन घंटे की खुदाई के बाद शव को बरामद किया गया है। फिलहाल कंकाल को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। एकता के पति ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा,पुलिस चाहती तो हत्यारे को पहले ही पकड़ सकती थी।