रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने शुभ मुहूर्त पर अपना अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी के साथ रायपुर दक्षिण विधानसभा से 8 बार विधायक रह चुके और वर्तमान में सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता साथ नजर आए। आकाश शर्मा और सुनील सोनी का जब आमना-सामना हुआ तो आकाश ने सुनील सोनी और बृजमोहन अग्रवाल का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
रैली निकालेंगे
आकाश शर्मा 24 अक्टूबर को और बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर को सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर फिर से नामांकन दाखिल करेंगे। सुनील सोनी ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने आज के शुभ मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया है और वे रायपुर दक्षिण की जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
किसे टिकट मिली समझ लें
सांसद बृहमोहन अग्रवाल ने प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल की नाराजगी और कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर कहा कि कांग्रेसी समझ नहीं पा रहे हैं कि टिकट किसे मिली है। उन्होंने उदाहरण दिया कि पहले ये तय हो जाए कि भूपेश, महंत, टीएस या मरकाम खेमे को टिकट मिली है। ऐसे में कांगे्रस प्रत्याशी के साथ कौन-कौन रहेगा आपस में तय कर लें।
13 नवंबर को मतदान
गौरतलब है कि भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हुई है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा की थी।