नई दिल्ली : हमास के चीफ और गाजा के लादेन के नाम से मशहूर याह्य सिनवार के मारे जाने ख़बर है, यानी इजरायल ने एक और आतंकी को ठिकाने लगा दिया ?
वहीं इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा सिनवार के मारे जाने की ख़बर की जांच कर रही है। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले का यह मास्टरमाइंड था। इसी हमले के बाद से गाजा का युद्ध शुरू हुआ, जो पिछले एक साल से चल रहा है। अगर याह्या सिनवार के मारे जाने की खबर सही निकलती है तो यह इजरायल के लिए एक बड़ी कामयाबी होगी। क्योंकि इजरायल सिनवार को मारने का लक्ष्य बनाकर रखे हुए था। हालांकि कई रिपोर्ट्स कह रही हैं कि मारे गए शख्स का डीएनए याह्या सिनवार से मिलता है।
तीन आतंकी मारे गए
इजरायली रक्षा बल ने गाजा पट्टी में हाल में किए ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को मार डाला है। इनमें से एक याह्या सिनवार हो सकता है। इजरायली सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘गाजा पट्टी में IDF लड़ाकों की एक गतिविधि के दौरान तीन आतंकी मारे गए। IDF और शिन बेट इस संभावना की जांच कर रही है कि मारे गए आतंकियों में से एक याह्या सिनवार हो सकता है।
