मुंबई। अभिनेता सलमान खान की जान के दुश्मन बने लारेंस विश्वनोई का ब्रेन वाश करने का मन बनाया है उनकी पूर्व गर्ल फ्रेंड सोमी अली। कुछ दिनों पहले सोमी अली ने एक पोस्ट पोस्ट कर कहा था कि वो गैंगस्टर लारेंस विश्वनोई से मिलना चाहती है। अगले महीने लारेस से मिलकर उन्हें बताई कि सलमान खान ने कोई गलती नहीं की है इसलिए माफी नहीं मांगेगे।
सोमी माफी मांगने को तैयार
एक्ट्रेस सोमी अली ने कहा है कि सलमान को कभी भी यह नहीं पता था कि बिश्नोई समुदाय में काले हिरण की पूजा की जाती है इसलिए उनके पास माफी मांगने की कोई वजह नहीं है। उनकी तरफ से मैं माफी मांग लूंगी। यहां स्पष्ट कर दूं कि सलमान से उनका कोई लेना देना नहीं है, दोनों की आखिर बात साल 2012 में हुई थी।
नहीं चाहती किसी की भी हत्या हो
सोमी अली ने कहा कि मैं इतना चाहती हूं कि किसी का मर्डर ना हो। इससे मेरा कोई फायदा नहीं है और न ही मुझे पब्लिसिटी चाहिए लेकिन मैं नहीं चाहती किसी की हत्या हो। मैं वायलेंस के खिलाफ हूं। मैं नवंबर में लारेसे से मिलकर सब कुछ साफ कर देना चाहती हॅू।
सलमान को निशाना बनाया जा रहा
जब यह सब हुआ था तो उस वक्त सलमान बच्चे ही थे। मैं भी कई बार सलमान के साथ हंटिंग पर गई हूंॅ और जहां शिकार किया गया वो जगह 80 एकड़ में फैली हुई है तो क्या सिर्फ सलमान खान ही वहां शिकार करने गए और कोई नहीं जाता होगा। चूंकि सलमान स्टार है इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।