नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार की सुबह इतना बड़ा धमाका हुआ कि लेाग दहल गए। धमाका इतना बड़ा था कि दुकानें और कार के शीशे टूट गए। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि पूरा मामला क्या है। पुलिस के मुताबिक प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास संदिग्ध धमाका हुआ है।
धमाका सुबह आठ बजे के करीब
दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में धमाके की आवाज रविवार की सुबह सात बजकर पचास मिनट पर सुनाई देने से हड़कंप मच गया। इस धमाके की सूचना फायर डिपार्ट मेंट को दी गयी। मौके पर फायर डिमार्टमेंट के दो वाहन पहुंचे। इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यहां सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर धमाके धमाके के बाद धुआं का गुबार देखा गया।
धमाके की वजह अज्ञात
धमाके की वजह जानने पुलिस के साथ क्राइम टीम,एसएफएल टीम और बम डिस्पोजल स्काॅड मामले की छानबीन में लग गए हैं। धमाका हुए चार घंटे से ज्यादा हो गया है लेकिन यह नहीं पता चल सका है कि धमाका हुआ किस वजह से है।